बालूमाथ में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों रुपये के सामान जलकर राख
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मसियातु गांव के भगत टोला में सोमवार देर रात शार्ट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गयी। जिससे दुकान में रखे करीब 50 हजार रुपये के सामान जल कर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुकान गांव निवासी ब्रजेश उरांव की बताई जा रही है जो सोमवार की देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर गया और सुबह जब वह आया तो देखा कि दुकान पूरी तरह जल चुकी है। इस घटना से दुकान मालिक बृजेश उरांव को करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बृजेश उरांव और उनका परिवार चिंतित है और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से उचित मुआवजे की अपील की है। ब्रजेश उरांव ने बताया कि वह कुछ उधार और नकद सामान खरीदकर अपनी दुकान चला रहा था, लेकिन आग लगने से उसके सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है।