Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
बरवाडीहलातेहार

बरवाडीह में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारी पूरी, प्रशासन भी सतर्क

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पूजा समिति के द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर प्रखंड प्रशासन भी महाशिवरात्रि की विधि व्यवस्था पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है।

शिवरात्रि की पूर्व संध्या प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने पुलिस टीम के साथ मिलकर प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर, सरईडीह शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में जाकर शिवरात्रि की भीड़ भाड़ को लेकर मंदिर समितियों के साथ बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पहाड़ी मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर गंभीरता दिखाते हुए मंदिर समिति को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ पुलिस टीम को भी मंदिर के विधि व्यवस्था में सहयोग करने और प्राचीन पहाड़ी मंदिर जाने के रास्ते में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर भी विशेष बल की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही है।

वही दूसरी और प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन पहाड़ी मंदिर शिवरात्रि को लेकर देर शाम निकलने वाली शिव बारात की विधि व्यवस्था को लेकर भी सतर्क करने को लेकर टीम गठित कर दिशा निर्देश दिया गया है।

इधर, देर शाम आने वाली शिव बारात को लेकर थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में बारातियों के स्वागत को लेकर पुलिस टीम के द्वारा व्यवस्था की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *