Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

रामनवमी व सरहुल के जुलूस को सीएम ने दी हरी झंडी, जल्द जारी होगा SOP

रांची: कोविड-19 के चलते दो साल तक सरहुल और रामनवमी का जुलूस नहीं निकल सका। लेकिन इस बार राज्य सरकार द्वारा जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में जल्द ही एसओपी जारी किया जा सकता है।

असल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। अब मुख्य सचिव जल्द ही इस पर एसओपी जारी करेंगे। जुलूस की अनुमति राज्य सरकार देगी। लेकिन इसके साथ ही कोविड को देखते हुए दिशा-निर्देशों के कुछ प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे। जिसके तहत गाइडलाइन के तहत मास्क पहनना जरूरी होगा और भीड़ जमा होने की इजाजत होगी। दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव जल्द ही जुलूस के लिए एसओपी जारी करेंगे।

4 अप्रैल को सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी। दोनों त्योहारों में जुलूस निकालने का रिवाज है। रामनवमी से जुड़े कई संगठन और सरहुल से जुड़ी केंद्रीय सरना समिति समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने जुलूस की अनुमति देने के अनुरोध को लेकर सीएम से मुलाकात की थी। सीएम ने उन्हें कुछ छूट देने का आश्वासन दिया था।

वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से लॉकडाउन था और 2021 में दूसरी लहर के चलते सरकार ने इजाजत नहीं दी थी. लेकिन इस बार कोरोना के मामले बहुत कम हैं. राज्य भर में कोरोना के केवल 64 सक्रिय मामले हैं।

बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया है। गृह मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम है, वहां वे राज्य के हालात के हिसाब से पाबंदियों में छूट दे सकते हैं।