Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

पांच चरणों में होगा NH-75 फोर लेन का निर्माण, लातेहार, पलामू और गढ़वा के लोगों को मिलेगी राहत

NH-75 फोर लेन निर्माण

पलामू : भारतमाला परियोजना के तहत अब एनएच-75 को फोर लेन सड़क में बदला जाएगा। वहीं यह सड़क लातेहार, डाल्टनगंज, पलामू, गढ़वा होते हुए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज की सीमा को सीधे स्पर्श करेगी। एनएच-75 के विस्तार से झारखंड की राजधानी रांची के अलावा लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। वर्तमान में राँची से कुडू तक NH-75 फोर लेन बनाया गया है।

आपको बता दें, पलामू सांसद बीडी राम एनएच-75 के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत कुडू से पलामू संसदीय क्षेत्र, पलामू के दोनों जिलों वाया गढ़वा वाया विंढमगंज से उत्तर प्रदेश के सिवाना तक एनएच-75 के फोर लेन निर्माण का कार्य शुरू करने के संबंध में सोमवार को महत्वपूर्ण बात उठाई। सांसद बीड़ी राम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-75 भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। यह सड़क रांची-वाराणसी तक फोर लेन की होनी है।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से जिस कंपनी को इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू में मिला था, उसने इस सड़क का इतना घटिया निर्माण कराया कि आज यह सड़क गड्ढों में बदल गई है। एनएचएआई जहां एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर एनएच-75 की यह दुर्दशा अविश्वसनीय, अकल्पनीय है। मुझे पता है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को 5 चरणों में बनाने की योजना है।

लेकिन, सबसे बड़ा सवाल कब तक हमारे संसदीय क्षेत्र पलामू की जनता को भुगतना पड़ेगा। वर्तमान में इस सड़क पर ओवरलेइंग का कार्य चल रहा है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।

सांसद ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री से उक्त सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्देश देने का अनुरोध किया है ताकि एनएच 75 के फोरलेन का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।

आपको बता दें, एनएच 75 फोर लेन का निर्माण कुल पांच चरणों में होगा। इसका पांचवां चरण खजूरी से विंढमगंज तक है। वहीं चौथे चरण में पलामू जिले के शंखा से गढ़वा जिले के खजूरी तक बाईपास रोड है। चौथे चरण के बायपास में बहुत तेजी से काम चल रहा है। बाइपास का निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद क्रमश: तीसरे, दूसरे और पहले चरण का काम किया जाएगा। एनएच 75 फोरलेन के तीसरे चरण में शंखा से भोगू तक, दूसरे चरण में भोगू से लातेहार के उदयपुरा तक और पहले चरण में उदयपुरा से कुडू तक सड़क का निर्माण शामिल है।

NH-75 फोर लेन निर्माण