आठवीं बोर्ड के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, जानिये कब हो सकती है परीक्षा
झारखंड आठवीं बोर्ड परीक्षा
रांची: झारखंड में सोमवार से आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म जमा किया जा रहा है। जैक ने इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की है। फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जायेगा। छात्र 16 जनवरी से 16 फरवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। वर्ष 2023 की परीक्षा अप्रैल के अंत में या मई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जा रहा है। डीईओ द्वारा अनुमोदित स्कूल के छात्रों को ही आवेदन जमा करने की अनुमति दी जायेगी। आवेदन जमा करने की जानकारी जैक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विषय परिवर्तन के लिए 23 तक जमा किया जायेगा आवेदन
जैक द्वारा वर्ष 2023 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आवेदन जमा करने के समय दी गयी जानकारी में विषय बदलने और किसी भी तरह की गलती को सुधारने का मौका दिया गया है। मैट्रिक के परीक्षार्थी 23 जनवरी तक और इंटर के परीक्षार्थी 24 जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं। विषय परिवर्तन के लिए आवेदन जैक की वेबसाइट से ऑनलाइन जमा किया जा रहा है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा 30 जनवरी से
राज्य में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा 30 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी और 4 फरवरी को समाप्त होगी। अभ्यर्थी 24 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन कॉलेज द्वारा 10 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जायेगा। प्रायोगिक परीक्षा के अंक व अन्य पेपर तीन मार्च तक जैक कार्यालय में जमा करने को कहा गया है।
झारखंड आठवीं बोर्ड परीक्षा