रायपुर पहुंचे UPA विधायक, सीएम हेमंत बोले- सत्ताधारी दल किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार
झारखंड में सियासी संकट के बीच यूपीए विधायक आज शाम रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से हेमंत सोरेन सरकार के 30 विधायक सीधे रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट के लिए रवाना हो गए।
एयरपोर्ट से होटल के रास्ते में विधायकों को कड़ी सुरक्षा में ले जाया गया। रिसॉर्ट में सभी विधायकों के लिए शाही इंतजाम किए गए हैं। विधायक बस से उतरकर रिजॉर्ट चले गए। रिसॉर्ट के अंदर मीडिया पर रोक लगा दी गई है।
रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
झारखंड में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने अपने विधायकों को राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा कथित खरीद-फरोख्त के प्रयासों से अपने विधायकों को बचाने के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में स्थानांतरित कर दिया है।
झामुमो का मानना है कि भाजपा ‘महाराष्ट्र की तरह’ सरकार गिराने के लिए अपने और कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर सकती है इसलिए विधायकों को ‘सुरक्षित स्थान’ पर रखने की जरूरत है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
सत्ताधारी दल किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार : हेमंत सोरेन
विधायकों को छोड़कर रांची एयरपोर्ट से निकलते हुए सीएम ने संवाददाताओं से कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं होने वाली है। सत्ताधारी दल किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। कहा कि रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। उसी रणनीति की एक छोटी सी झलक पहले भी देखी गई थी और आज भी देखी जा रही है। कहा कि भविष्य में भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल राज्य में साजिशकर्ताओं को अपने तरीके से जवाब देगा. सत्ता पक्ष इसके लिए पूरी तरह तैयार है।