Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में 204 किलो गीली अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चला रहे थे ब्राउन शुगर बनाने की मिनी फैक्ट्री

चतरा : चतरा में मादक पदार्थ के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ईटखोरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है।

सोमवार को चतरा एसपी ने बताया कि ईटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव में ब्राउन शुगर मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंकज कुमार दांगी और धीरेंद्र दांगी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। यहां से 204.4 किलो गीला अफीम, ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त मशीन, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, 100 पीस प्लास्टिक, वेटिंग जैक मशीन, 25.400 किलो मटमैला कपड़ा सना मिट्टी व ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है।

Chatra Latest Crime News