Breaking :
||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Update Today

रांची : झारखंड में फिलहाल मॉनसून सक्रिय है। शनिवार शाम से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। तापमान गिर गया है। आज सुबह से ही बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाये हुए हैं।

रांची स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने कहा है कि राज्य में 6 अक्टूबर तक भारी बारिश होगी। कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश के आसार हैं। यहां गरज और बिजली गिरने की भी आशंका है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पिछले 24 घंटे से रांची, रामगढ़, साहिबगंज, धनबाद, बोकारो, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हो रही है। गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम जिले में भारी बारिश का अनुमान है। इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

गढ़वा और पलामू में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। चतरा, हज़ारीबाग और लातेहार जिले में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है। देवघर और कोडरमा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। 2 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है। 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। अलर्ट अवधि के दौरान किसानों को खेतों में जाने से बचना चाहिए।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर बादल गरजने लगें और बारिश होने लगे तो सुरक्षित स्थान पर शरण लें. वज्रपात के दौरान किसी भी स्थिति में पेड़ के नीचे शरण न लें। अगर आप बिजली के खंभे के पास हैं तो उससे दूर रहें. बारिश और गरज के दौरान किसानों को अपने खेतों में जाने से बचना चाहिए।

Jharkhand Weather Update Today