Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने समुद्र में लगायी डुबकी, जलमग्न कृष्ण की नगरी द्वारका को देखा

PM Modi Saw Dwarka

द्वारका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के द्वारका में समुद्र की गहरायी में गये और जलमग्न भगवान कृष्ण की नगरी के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था। मोदी ने बेट द्वारका में भगवान द्वारकाधीश की पूजा भी की। इसके बाद उन्होंने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

पीएम मोदी ने द्वारका में समुद्र में डुबकी लगायी और प्रार्थना की। उन्होंने समुद्र में उस स्थान पर डुबकी लगायी जहां द्वारका नगरी जलमग्न है। इन तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी पर कृपा करें। इस दौरान उन्होंने समुद्र में मोर पंख भी अर्पित किये।

पीएम ने द्वारकावासियों को 52 करोड़ रुपये का तोहफा दिया। इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे देवकाज का सौभाग्य मिला है। मैंने समुद्र के किनारे जाकर द्वारिका जी के दर्शन किये। द्वारकाधीश की दिव्यता को महसूस किया। सुदर्शन ब्रिज का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे सुदर्शन सेतु का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है।

पीएम ने कहा कि 6 साल पहले मुझे इस पुल के शिलान्यास का अवसर मिला था। यह पुल ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा। यह पुल द्वारकाधीश के दर्शन को आसान बनायेगा और इस स्थान की दिव्यता को भी बढ़ायेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने उन घोटालों को रोका है जो कांग्रेस के समय में होते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं अहीर माता को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 37 हजार अहीर महिलाओं ने एक साथ गरबा किया था। लोगों ने मुझसे पूछा कि यह एक साथ कैसे हो रहा है। मैंने उनसे कहा कि 37,000 महिलाओं का गरबा करना कुछ भी नहीं है, इससे भी बड़ा तथ्य यह था कि उन सभी के पास कुल मिलाकर कम से कम 25,000 किलोग्राम सोना था।

इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री बेट द्वारका मंदिर भी गये और वहां पूजा की। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में अरब सागर में बायत द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। इस अनोखे डिज़ाइन वाले पुल के दोनों तरफ भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजाया गया एक पैदल मार्ग है।

PM Modi Saw Dwarka