Friday, April 18, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में लोडेड देशी पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, कार जब्त

Balumath Latehar Latest News

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने विशेष गश्ती अभियान के दौरान बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर थाना क्षेत्र के तुंबागड़ा गांव के समीप स्थित पुलिया के पास से एक क्विड कार से दो युवकों को देशी लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा विशेष गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान तुम्बागड़ा गांव के पुलिया के पास एक नीले रंग की क्विड कार JH01CU 4850 संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखी, जिसमें दो युवक सवार थे। इसी बीच पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवकों में लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी गंगा प्रसाद सोनी का पुत्र राजू रंजन कुमार और पीपल चौक निवासी जयराम प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार शामिल हैं। इनके पास से देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, सैमसंग कंपनी का एक एंड्रायड मोबाइल और रियलमी कंपनी का दो एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है।

बरामद देशी लोडेड पिस्तौल के लकड़ी के ग्रिप के दोनों तरफ डबल ईगल का लोगो लगा हुआ है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ बालूमाथ थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 25 1बीए, 25, 35 के तहत कांड संख्या 30/2024 दर्ज किया करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है। दोनों युवक किस घटना को अंजाम देने इस क्षेत्र में आये थे, इसकी जांच की जा रही है।

इस अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के साथ आरक्षी कन्हैया कुमार, प्रेमदास बाड़ा और चालक आरक्षी रंजीत कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Balumath Latehar Latest News