Breaking :
||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल
Sunday, September 24, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार और पलामू की सीमा पर JJMP उग्रवादियों से पुलिस की मुठभेड़, इलाके में हाई अलर्ट

Latehar Police-JJMP encounter News

लातेहार: लातेहार और पलामू जिले के जंगली इलाके में गुरुवार की देर रात पुलिस की उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से मुठभेड़ हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया जाता है कि एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस लातेहार के बरवाडीह-केचकी और पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के इलाकों में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी। इसी बीच पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इसके बाद लातेहार और पलामू पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कई सामान भी मिले, जिन्हें उग्रवादी मौके पर छोड़कर भाग गये थे।

जानकारी के मुताबिक़ सर्च ऑपरेशन में पलामू और लातेहार की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ 214 और 11वीं बटालियन भी शामिल है। मुठभेड़ दो बार हुई पहला रात 2.15 और दूसरा 3.45 बजे हुई।

पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह सर्च ऑपरेशन पलामू के सतबरवा और लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के खिलाफ लातेहार और पलामू पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में गुरुवार की रात पलामू, लातेहार सीमा पर पुलिस और जेजेएमपी के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद से इलाके में अलर्ट है और वहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

Latehar Police JJMP encounter News