ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया
ED called CM Hemant Soren
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरा समन भेजा है। ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 9 सितंबर को अपने रांची क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। उनसे उनकी और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जायेगी।
गौरतलब है कि रांची जमीन घोटाले में ईडी ने पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को बुलाया था। उस दिन भी वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे और एक कर्मचारी के जरिये एक पत्र भेजा था। इसके बाद ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजकर 24 अगस्त को पेश होने को कहा था लेकिन मुख्यमंत्री ईडी के दफ्तर में पेश नहीं हुए।
मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारी सूरज के माध्यम से ईडी के सहायक निदेशक को एक पत्र भेजा गया था। इस पत्र के साथ उन्होंने ईडी को बताया कि उन्होंने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने तक ईडी से पूछताछ नहीं करने की बात कही थी।
ED called CM Hemant Soren