गढ़वा: पेड़ की डाल गिरने से 5वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत, घर में पसरा मातम
Garhwa Latest News Today
गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड से दिल दहला देने वाली खबर आयी है, जहां स्कूल की छुट्टी के बाद खेलने गये 12 साल के बच्चे पर बैर के पेड़ की टहनी गिरने से मौत हो गयी।
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह पंचायत के घुरूवा गांव में मंगलवार को बैर के पेड़ की टहनी गिरने से सत्येन्द्र विश्वकर्मा के करीब 12 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार लव कुश कुमार शासकीय प्राथमिक विद्यालय घुरवा में 5वीं कक्षा का छात्र था।
मृत बच्चे की मां कमला देवी ने बताया कि लवकुश दो बजे स्कूल से घर आया और फिर खेलने जाने की बात कहकर घर से निकल गया। एक घंटे बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि बैर के पेड़ की डाल गिरने से लवकुश घायल हो गया है। इसके बाद वह वहां पहुंची और आनन-फानन में बच्चे को जयनगरा अस्पताल ले गयी। जहां बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी करता है। सत्येन्द्र विश्वकर्मा के आने के बाद बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा। इसी बीच घटना की जानकारी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को मिली। सूचना के बाद थाने के एसआई रोशन कुमार राम अपनी टीम के साथ बच्चे के घर पहुंचे। पंचायत के मुखिया ललित बैठा ने भी मृतक के घर पहुंच कर दुख जताया और परिजनों को सांत्वना दी।
मृतक की मां कमला देवी ने किसी पर संदेह नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस को पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित आवेदन दिया है। जिसमें पंचायत के मुखिया ललित बैठा, अर्जुन विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, जयकुमार विश्वकर्मा, अजीत विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, उदय शर्मा, लालू राम, उदय कुमार मेहता, लालू साह, जोखन राम, घूरन राम, अवध राम सहित दर्जनों ग्रामीण हस्ताक्षर किये। इस बात पर सहमति बनी कि पोस्टमार्टम नहीं होना चाहिए।
Garhwa Latest News Today