Tuesday, November 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुर

गुमला: नक्सलियों ने बॉक्साइट खनन कंपनी के आठ वाहनों को जलाया

गुमला : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सोमवार की रात करीब एक बजे गुमला जिले के घाघरा-सेरेंगदाग मार्ग पर सतकोनवा गांव स्थित बीकेबी, एमटीयू और डॉल्फिन कंपनी के आवासीय परिसर में खड़े आठ वाहनों को जला दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, ऑपरेशन एसपी मनीष कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट राहुल कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 नक्सली सतकोनवा पहुंचे और करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया। उन्होंने वहां रह रहे कंपनी कर्मचारियों को उनके घरों से बाहर निकाला और हथियार के बल पर उन पर कब्जा कर लिया।

नक्सलियों ने आवासीय परिसर में ही खड़ी डॉल्फिन कंपनी की एक हाइवा को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही बीकेबी कंपनी के तीन हाइवा, एमटीयू कंपनी के एक हाइवा, एक टैंकर, पिकअप वैन और डॉल्फिन कंपनी के एक अन्य हाइवा में डीजल डालकर आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

नक्सलियों ने घटनास्थल पर कई हस्तलिखित पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें बॉक्साइट खनन करने वाली कंपनियों, ठेकेदारों, बेल्टर्स होश में आओ, मशीनीकरण और मनमानी बंद करो तथा जंगल और पहाड़ से उत्खनन, खदान क्षेत्र में आम लोगों की बुनियादी समस्याएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, खाद, बीज आदि समस्या का समाधान करें, मशीनीकरण बंद करें, बेरोजगारों को रोजगार दें, बॉक्साइट खनन कंपनियों और खनन ठेकेदारों को संगठन से संपर्क किये बिना काम नहीं करने की चेतावनी दी गयी है।

हालांकि, लंबे समय से गुमला जिले में कोई नक्सली घटना नहीं हुई। लोगों को लगा कि उन्हें उग्रवाद से मुक्ति मिल गयी है लेकिन इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता जारी है।

Gumla Naxali Attack News