रांची: राम जानकी मंदिर की मूर्तियों को खंडित करने के विरोध में दूसरे दिन भी सड़क जाम
रांची : राजधानी के बारियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित राम जानकी मंदिर की चार मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किये जाने के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी आक्रोशित लोगों ने बारियातू रोड जाम कर दिया। लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद जाम हटवाया।
डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि सड़क जाम किया गया। लोगों को समझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया गया है।
गौरतलब है कि 8 जनवरी को बारियातू थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित राम जानकी मंदिर का ताला तोड़ दिया गया था, राम, सीता, हनुमान और दुर्गा की मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दी गयी थीं और मुकुट की चोरी कर ली गयी थी। मंदिर के पुजारी रामदेव पांडे ने बारियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को पांच घंटे तक सड़क जाम किया था। सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए थे।
Ranchi Jharkhand News Today