Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: केरल से काम कर बालूमाथ लौट रहा मजदूर रास्ते से लापता, परिजन परेशान, खोजबीन की लगायी गुहार

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर गांव अंतर्गत कारी माटी टोला का एक मजदूर घर लौटने के दौरान लापता हो गया है। मजदूर कारी माटी टोला निवासी महावीर यादव का 28 वर्षीय पुत्र सीताराम यादव है, जो 10 जनवरी को धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन से रांची के हटिया स्टेशन पहुंचा था, वहां से घर आने के लिए आईटीआई बस स्टैंड, रांची के लिए चला। इस दौरान मजदूर ने अपने परिजनों से बात की थी और कहा था कि वह 2:00 बजे तक बालूमाथ आ जायेगा, लेकिन 30 घंटे बीत जाने के बाद भी मजदूर का कोई पता नहीं चल पाया है। जिससे घर के परिजन काफी परेशान हैं। मजदूर का मोबाइल भी 24 घंटे से बंद बताया जा रहा है, जिससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित नजर आ रहे हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लापता मजदूर के बेटे का छठियारी कार्यक्रम 10 जनवरी को ही आयोजित किया गया था और उसके नहीं आने से पूरा कार्यक्रम गम में बदल गया। लापता मजदूर की दो बेटियां और एक 6 दिन का बेटा है। हालांकि, घरवाले उसे ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वे सभी रिश्तेदारों के यहां भी तलाश कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार शाम पांच बजे तक कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत बालूमाथ थाने में दर्ज करायी है और बालूमाथ थाने से उसकी खोजबीन की गुहार लगायी है।

इधर, परिजनों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस भी मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पता लगाने में जुटी है। इधर, घर के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। घर में परिजनों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों का भी जमावड़ा है। इधर परिजनों ने लापता सीताराम यादव के मिलने या दिखने पर मोबाइल नंबर 8521544004 पर संपर्क करने की अपील की है।

Balumath Latehar Latest News