Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरखेलझारखंडरांची

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कल पहुंचेंगी रांची, टिकटों की ऑफलाइन बिक्री भी होगी शुरू

रांची भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच

रांची : रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में 23 से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जायेगा, जिसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 16 फरवरी से शुरू हो गयी है। वहीं टिकटों की ऑफलाइन बिक्री कल यानी 20 फरवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन खरीदे गये टिकट 20 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर जाकर भौतिक रूप में लेना होगा। मैच के दिन स्टेडियम में प्रवेश के लिए भौतिक रूप से टिकट अनिवार्य होगा। एक व्यक्ति अधिकतम छह टिकट खरीद सकता है और काउंटर से टिकट लेते समय उसी व्यक्ति का फोटो पहचान पत्र जरूरी है, जिसने टिकट बुक किया है।

वहीं ऑफलाइन टिकट पश्चिमी गेट पर बने टिकट काउंटर पर 20 से 22 फरवरी तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक उपलब्ध होंगे, जिसमें चार काउंटर चालू होंगे। 23 से 27 फरवरी तक मैच के दौरान भी प्रशंसक टिकट ले सकते हैं। टिकटों की खरीद के एक काउंटर चालू होगा।

ए विंग लोअर : 400 रुपये प्रतिदिन

ए विंग लोअर टियर : 400 रुपये प्रतिदिन

बी विंग : 500 रुपये प्रतिदिन

सी विंग लोअर टियर : 400 रुपये प्रतिदिन

डी विंग लोअर टियर : 400 रुपये प्रतिदिन

अमिताभ चौधरी पवेलियन : 700 रुपये प्रतिदिन

प्रेसिडेंट एंक्लोजर : 2000 रुपये प्रतिदिन

हॉस्पिटैलिटी ब्लॉक : 1500 रुपये प्रतिदिन

कॉरपोरेट लाउंज : 1200 रुपये प्रतिदिन

एमएस धोनी पवेलियन लक्जरी : 2500 रुपये प्रतिदिन हॉस्पिटैलिटी के साथ

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच सीरीज का चौथा मैच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में 23 फरवरी से खेला जाना है। इसके लिए मंगलवार को दोनों देशों की क्रिकेट टीमें रांची पहुंचेंगी। ऐसे में 20 फरवरी से अगले आठ दिनों तक यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा दिखेगा। दोनों टीमें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दोपहर के बाद आयेंगी।

एयरपोर्ट से खिलाड़ी अलग-अलग बस में सवार होकर सुरक्षा के बीच होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेंगे। 21- 22 को दोनों टीमें जेएससीए में नेट प्रैक्टिस करेंगी। इसके बाद जेएससीए स्टेडियम में भारत-इंग्लैड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से खेलेगी। फिलहाल, पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत दो-एक से मुकाबला में आगे हैं।

भारतीय टीम सीरीज जीतने के लिए यहीं प्रयास करेगी जबकि इंग्लैंड की टीम मुकाबला बराबरी पर रखने की कोशिश करेगी। 28 फरवरी को दोनों टीमें रांची से धर्मशाला के लिए रवाना हो जायेंगी, जहां आखिरी टेस्ट मैच 7-11 मार्च को खेला जाना है। इधर, रांची में जेएससीए स्टेडियम की ओर आने-जाने वाली सड़क को रंग-रोगन कर खूबसूरत बनाया जा रहा है।

रांची भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच