चतरा: TSPC सब जोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Jharkhand Chatra Latest News
चतरा : जिले की टंडवा थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर आदेश गंझू उर्फ प्रभाकर समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादियों ने टंडवा इलाके में आगजनी और लेवी वसूली की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके पास से एक राइफल, दो पिस्तौल, आठ गोलियां, एयर पिस्टल, 18 नक्सली पर्चे समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं।

गिरफ्तार उग्रवादियों में टीपीसी सब जोनल कमांडर आदेश गंझू उर्फ प्रभाकर, पिंटू कुमार गंझू, लालदेव कुमार गंझू और राजेश गंझू शामिल हैं। गिरफ्तार उग्रवादी टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
चतरा एसपी राकेश रंजन ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से टीएसपीसी कमांडर प्रभाकर जी के नाम पर टंडवा थाना के आसपास के इलाके में कोयला व्यवसायियों को लेवी के लिए धमकी दी जा रही थी। 25 दिसंबर को टंडवा थाने के होन्हे गांव में आनंद एंड सिरा कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर पानी के टैंकर में आग लगा दी गयी थी और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गयी थी।

इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर टंडवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में अनुसंधान टीम ने टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर प्रभाकर समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ टंडवा थाने में पहले से ही चार मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार सभी उग्रवादी कोयला व्यवसायियों और ठेकेदारों के बीच आतंक का पर्याय थे। ये सभी उग्रवादी टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया रेलवे ब्रिज कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगे पोकलेन मशीन में आग लगाने की घटना में शामिल थे। वहीं आनंद एंड सिरा कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर पानी के टैंकर में आग लगाने और कर्मचारियों से मारपीट की घटना में भी शामिल थे।
Jharkhand Chatra Latest News