लातेहार: किड्जी प्री स्कूल में आग से बचाव के उपायों का मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन
Kidzee Latehar fire mock drill
लातेहार : जिला मुख्यालय के गायत्री नगर स्थित किड्जी प्री स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया गया।
लातेहार अग्निशमन विभाग के प्रभारी विनोद सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन दल के सदस्यों ने सबसे पहले सिलेंडर से निकलने वाली गैस से लगने वाली आग पर काबू पाने के तरीके बताये। इसके लिए गैस सिलेंडर पर गीला कपड़ा डालकर उसमें लगी आग को बुझाया गया। फिर सिलेंडर से निकली गैस से लगी आग को बाल्टी से ढककर काबू पाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान बताये गये तरीकों से उत्साहित स्कूल के बच्चे बीच-बीच में तालियां बजाते रहे। अंत में कागज़ के ढेर में आग लगा कर Fire extinguisher से बुझाया गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी विनोद सिंह ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता जरूरी है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। आग लगने के बाद उस पर काबू पाने के तरीके बताये गये हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया ताकि आम लोग और स्कूली बच्चे आग लगने की स्थिति में अपनी सुरक्षा कर सकें और आग पर काबू भी पा सकें।
मौके पर किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि फायर ब्रिगेड टीम का यह प्रदर्शन स्कूल में पहली बार आयोजित किया गया है। इससे बच्चे और अभिभावक जागरूक होंगे। भविष्य में ऐसी स्थितियों में बताये गये उपायों का प्रयोग किया जायेगा।
मौके पर शिक्षिका अलका शर्मा, निहारिका सिंह, निधि कुमारी, मानसी राज, अटेंडेंट सुमिता, पानपती, खुशबू, नितम, गार्ड रोजलिन कुजूर, ट्रांसपोर्ट मैनेजर निक्कू पाठक, अभिभावक आलोक कुमार, नवीन कुमार, मनीष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल समेत कई अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।
Kidzee Latehar mock drill