लातेहार: महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव व जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर बुधवार को पुलिस ने बाइक से फ्लैग मार्च किया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने भरूका पेट्रोल पंप से लेकर शहर के मुख्य व अन्य कई मार्गों तक फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा शहर से सटे कई अन्य ग्रामीण व संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस ने बाइकों पर फ्लैग मार्च किया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर यह मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक और साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाली सामग्री पोस्ट की जाती है तो संबंधित लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।
इधर महाशिवरात्रि को लेकर चंदवा में भी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाने की अपील की है।
लातेहार पुलिस फ्लैग मार्च