Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में सनकी पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, बचाने गयी सास भी झुलसी, इलाज के दौरान उसकी भी मौत

चतरा : जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जिसमें पितिज (सुरहीबागी) गांव निवासी स्वर्गीय आदित्य दांगी के सनकी पुत्र कुलदीप दांगी ने अपनी पत्नी सबिता देवी पर किरासन तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार है। घटना गुरुवार रात 11:30 बजे की बतायी जा रही है।

इस घटना में मृतिका की सास भी गंभीर रूप से घायल हो गयी़, अन्य परिजनों की मदद से सास दिलिया देवी को इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक अशोक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई गौतम दास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके से मिट्टी के तेल की बोतलें भी बरामद कीं।

मिली जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी के साथ लगातार मारपीट करता था। गुरुवार की रात भी पति ने पत्नी की पिटायी की और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया। जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना में मृतिका की सास, बहू और दो छोटे बच्चों को बचाने के प्रयास में झुलस गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। जहां इलाज के दौरान सास दिलिया देवी की भी मौत हो गयी।

इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा है कि फरार पति कुलपति दांगी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मालूम हो कि हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के सूजी गांव निवासी परमेश्वर दांगी की पुत्री सबिता देवी की शादी इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज (सुरहीबागी) गांव निवासी स्वर्गीय आदित्य दांगी के पुत्र कुलदीप दांगी के साथ 9 मई 2017 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई।

इस संबंध में मृतिका के पिता परमेश्वर दांगी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से वह लगातार उसे प्रताड़ित और मारपीट करता था। मृतका सविता देवी के दो बच्चे हैं। पांच वर्षीय पुत्री दिव्यांशी कुमारी व दो वर्षीय पुत्र अमन कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका की बेटी दिव्यांशु कुमारी ने बताया कि पापा ने मम्मी पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी युवक की मानसिक स्थिति कमजोर थी।

Chatra Crime News Today