चतरा में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली शराब व बोलेरो वाहन जब्त
Chatra liquor factory
चतरा : चतरा पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने उंटा मोड़ इलाके में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दिनेश्वर डांगी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
मिनी शराब फैक्ट्री के उद्भेदन के दौरान पुलिस ने 43 पेटी में बंद 500 एमएल का 1032 बोतल मैकडोल टैग लगा नकली अंग्रेजी शराब, स्पिरिट रखने में प्रयुक्त पांच बड़ा जार, नकली शराब पैक करने के उद्देश्य से जमा 500 पीस बोतल का ढक्कन, 500 एमएल का 50 पीस खाली बोतल, 400 पीस मैकडेवल का स्टिकर, एक ड्राम, मोबाईल व तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगा बोलेरो गाड़ी जब्त किया है।
मिनी शराब फैक्ट्री की उद्भेदन के दौरान पुलिस ने 43 पेटी में 500 एमएल मैकडॉल टैग की 1032 बोतलें, नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रिट रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले पांच बड़े जार, नकली शराब की पैकिंग के लिए जमा 500 बोतल के ढक्कन, 500 एमएल की 50 खाली बोतल, 400 पीस मैकडॉल का स्टीकर, एक ड्राम, मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त नकली नंबर प्लेट वाली बोलेरो गाड़ी जब्त किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तस्करों द्वारा निर्मित नकली शराब की बोतलों पर असली टैग लगाकर होली के मौके पर बिहार के बाजार में बेचने की योजना थी। पुलिस की इस कार्रवाई ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
Chatra liquor factory