Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, 10 घायल, पीड़ित पांडेय परिवार ने किया सड़क जाम

लातेहार : जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से पांच लोग पंचू पांडे, अरविंद पांडे, ओंकार पांडे, सुजीत पांडे, रूपेश पांडे और दूसरे पक्ष से तीन लोग सुरेश राम, शंकर राम और अवधेश राम गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

डीसी और एसपी से हस्तक्षेप करने की मांग

इधर, घटना के विरोध में पांडे परिवार द्वारा रांची-चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जाम कर रहे लोगों की मांग है कि जब तक एसपी और डीसी बालूमाथ पहुंचकर उनके मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे तब तक पूरा परिवार सड़क पर बैठा रहेगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

विवादित जमीन पर बाउंड्री कराने का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, बालूमाथ निवासी राजद नेता सुरेश राम और बालूमाथ के पांडे परिवार के बीच पिछले कुछ दिनों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुरेश राम का कहना है कि उन्होंने उक्त जमीन जमीन मालिक से खरीदी है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि यह उनकी पुश्तैनी जमीन है और सुरेश राम इस पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है। गुरुवार को सुरेश राम द्वारा जमीन पर बाउंड्री कराने का प्रयास किया जा रहा था।

पांडे परिवार ने किया सड़क जाम

इसी दौरान पांडे परिवार के लोग वहां पहुंच गये और काम रोकने की मांग करने लगे। इसी बीच मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग घायल हो गय। घटना के बाद सुरेश राम और उनके समर्थक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने इलाज कराने से इनकार करते हुए सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम स्थल पर ही चिकित्साकर्मियों को बुलाकर घायलों का इलाज कराया गया।

क्या है आरोप

इधर, पांडे परिवार के लोगों का आरोप है कि जमीन पर धारा 107 लगाया गया है। इसके बावजूद सुरेश राम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जब वे इसका विरोध करने गये तो वहां पहले से ही कई लोग लाठी-डंडे और हॉकी स्टीक लेकर खड़े थे। जब उन्होंने काम रोकने की मांग की तो अचानक उन पर हमला कर दिया गया।

वहीं, सुरेश राम का आरोप है कि उन्होंने पैसे देकर यह जमीन खरीदी है। आज जब उन्होंने इस पर बाउंड्री बनानी चाही तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का भी प्रयास किया जा रहा है।