Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार: बरवाडीह में जमीन पर अवैध कब्जे की जांच करने गये पुलिसकर्मियों पर हमला, थाना प्रभारी समेत छह घायल

लातेहार : जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के लेदगाई गांव में गुरुवार को गांव के कुछ लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस घटना में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। हालांकि पुलिस ने घटना में शामिल तुलसी यादव, मुकेश यादव, सतीश यादव, कमल यादव समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने बताया कि लेदगाई गांव के कुछ लोग लगातार पुलिस को आवेदन दे रहे थे कि गांव में एक निजी स्कूल संचालक गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल भवन का निर्माण करा रहा है। इसी मामले की जांच के लिए अंचलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची थी। विद्यालय भवन का निर्माण करा रहे सतीश यादव, कमल यादव आदि से जब अंचलाधिकारी ने जमीन के कागजात की मांग की तो उन्होंने कागजात दिखाने से इनकार कर दिया और दुर्व्यवहार करने लगे। स्कूल संचालकों द्वारा पुलिस बल के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उस समय पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण सभी लोग वापस आ गये, जिसके बाद अंचलाधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी। वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव लौटी, जहां पुलिस कर्मियों और अधिकारियों पर हमला कर दिया गया। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सरदार, जवान आलोक कुमार, अनिल कुमार यादव समेत अन्य शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सरदार को बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में ही चल रहा है।