Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में वृद्ध घायल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत आरा ग्राम में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक वृद्ध घायल हो गया है। घायल वृद्ध आरा ग्राम निवासी ठुपा उरांव है। जिसका उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुरेश कुमार ने किया।

इधर घायल वृद्ध ने मारपीट करने का आरोप आरा ग्राम निवासी मीटकु उरांव, फोचे उरांव तथा प्रेम गंझु पर लगाया है। जिस संबंध में घायल ठुपा उरांव ने बालूमाथ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं। इस मारपीट की घटना में वृद्ध व्यक्ति को सिर और पैर में चोटें आईं हैं।