लातेहार: चंदवा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौत
लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-39 पर रविवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर लातेहार की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। शव के चिथड़े सड़क पर फैल गये।
सूचना मिलने के बाद चंदवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था, जिससे शव की पहचान भी नहीं हो सकी। गाड़ी के नंबर से लोगों को आशंका हुई कि दोनों लातेहार के रहनेवाले हैं। पुलिस दोनों के शवों की पहचान में जुट गयी है। वहीं, हादसे के बाद फरार ट्रक को पकड़ने की कोशिश पुलिस ने तेज कर दी है।