Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED की छापेमारी में मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास से 30 लाख कैश बरामद, रांची के विनय कुमार सिंह के आवास से मिले करोड़ो के जेवरात

रांची : शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में अबतक लगभग 30 लाख कैश और कई कागजात मिले हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार रात बताया कि सुबह से ही पश्चिम बंगाल, झारखंड के रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित लगभग 32 ठिकानों में एक साथ की गयी।

छापेमारी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास से 30 लाख रुपये कैश और कई कागजात बरामद किये गये है। जबकि अन्य स्थानों से भी कई कागजात और दस्तावेज मिले है। जबकि रांची के विनय कुमार सिंह के आवास से करोड़ो के जेवरात मिले है। इसका आंकलन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और अमरेंद्र तिवारी को ईडी ने शनिवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। ईडी की कार्रवाई जारी है।

इन स्थानों पर चल रही है ईडी की छापेमारी

रांची के मोरहाबादी स्थित मेसर्स मैहर डेवलपर्स वसुंधरा गार्डन, फ्लैट नंबर 902 ए, बरियातू स्थित डीआईडी ग्राउंड मंत्री रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र रोहित उरांव, मेन रोड स्थित जीपीओ बेलेयर अपार्टमेंट के विनय कुमार सिंह, रांची के अपर बाजार के जालान रोड स्थित श्रवण कुमार जालान, हटिया के ओबरिया रोड स्थित उमा शंकर सिंह, रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जोगेंद्र तिवारी के यहां छापेमारी जारी है।

दूसरी ओर देवघर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के राय बंगला रोड स्थित आरती राय चौधरी, देवघर थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर निवासी अजय केसरी, टाउन थाना निवासी विवेक मिश्रा, टाउन थाना निवासी अभिषेक झा, परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया स्थित मुन्नम संजय, डॉ. राजीव पांडे हॉस्पिटल के समीप स्थित जोगेंद्र तिवारी का आवास पर छापेमारी चल रही है।

इसके अलावा गिरिडीह के डॉक्टर लेन मकतपुर स्थित वैभव शाहाबादी का आवास, गोड्डा जमुआ थाना स्थित अमरनाथ टेकरीवाल, पश्चिम बंगाल के बरनाली राय, कोलकाता स्थित न्यू अलीपुर के डालमिया हाउस मनीष डालमिया और विजय डालमिया, कोलकाता के अलीपुर स्थित हरि कृष्ण चौधरी, हजारीबाग स्थित खजांची तालाब के पास विकास कुमार अग्रवाल के यहां छापेमारी चल रही है।

इसी तरह धनबाद स्थित ग्रेवाल कॉलोनी के रीतेश कुमार शर्मा, धनबाद स्थित कोशिकी राधिका रीजेंसी अपार्टमेंट झारूडीह के अमरेन्द्र तिवारी, जामताड़ा स्थित स्टेशन रोड के अमरेंद्र तिवारी और जोगेंद्र तिवारी, दुमका जिले के तनिष्क शोरूम टाटा चौक के पास, दुमका के डिस्टिलरी रोड स्थित प्राणतोष मिश्रा, दुमका के डिस्टिलरी रोड स्थित पप्पू शर्मा, दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शराब गोदाम दुमका के एयरपोर्ट रोड स्थित मेसर्स तिवारी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी जारी है।

Jharkhand ED Raid News