Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED की छापेमारी में मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास से 30 लाख कैश बरामद, रांची के विनय कुमार सिंह के आवास से मिले करोड़ो के जेवरात

रांची : शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में अबतक लगभग 30 लाख कैश और कई कागजात मिले हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार रात बताया कि सुबह से ही पश्चिम बंगाल, झारखंड के रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित लगभग 32 ठिकानों में एक साथ की गयी।

छापेमारी में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बरियातू स्थित आवास से 30 लाख रुपये कैश और कई कागजात बरामद किये गये है। जबकि अन्य स्थानों से भी कई कागजात और दस्तावेज मिले है। जबकि रांची के विनय कुमार सिंह के आवास से करोड़ो के जेवरात मिले है। इसका आंकलन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और अमरेंद्र तिवारी को ईडी ने शनिवार को पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया है। ईडी की कार्रवाई जारी है।

इन स्थानों पर चल रही है ईडी की छापेमारी

रांची के मोरहाबादी स्थित मेसर्स मैहर डेवलपर्स वसुंधरा गार्डन, फ्लैट नंबर 902 ए, बरियातू स्थित डीआईडी ग्राउंड मंत्री रामेश्वर उरांव और उनके पुत्र रोहित उरांव, मेन रोड स्थित जीपीओ बेलेयर अपार्टमेंट के विनय कुमार सिंह, रांची के अपर बाजार के जालान रोड स्थित श्रवण कुमार जालान, हटिया के ओबरिया रोड स्थित उमा शंकर सिंह, रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जोगेंद्र तिवारी के यहां छापेमारी जारी है।

दूसरी ओर देवघर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के राय बंगला रोड स्थित आरती राय चौधरी, देवघर थाना क्षेत्र स्थित राम मंदिर निवासी अजय केसरी, टाउन थाना निवासी विवेक मिश्रा, टाउन थाना निवासी अभिषेक झा, परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया स्थित मुन्नम संजय, डॉ. राजीव पांडे हॉस्पिटल के समीप स्थित जोगेंद्र तिवारी का आवास पर छापेमारी चल रही है।

इसके अलावा गिरिडीह के डॉक्टर लेन मकतपुर स्थित वैभव शाहाबादी का आवास, गोड्डा जमुआ थाना स्थित अमरनाथ टेकरीवाल, पश्चिम बंगाल के बरनाली राय, कोलकाता स्थित न्यू अलीपुर के डालमिया हाउस मनीष डालमिया और विजय डालमिया, कोलकाता के अलीपुर स्थित हरि कृष्ण चौधरी, हजारीबाग स्थित खजांची तालाब के पास विकास कुमार अग्रवाल के यहां छापेमारी चल रही है।

इसी तरह धनबाद स्थित ग्रेवाल कॉलोनी के रीतेश कुमार शर्मा, धनबाद स्थित कोशिकी राधिका रीजेंसी अपार्टमेंट झारूडीह के अमरेन्द्र तिवारी, जामताड़ा स्थित स्टेशन रोड के अमरेंद्र तिवारी और जोगेंद्र तिवारी, दुमका जिले के तनिष्क शोरूम टाटा चौक के पास, दुमका के डिस्टिलरी रोड स्थित प्राणतोष मिश्रा, दुमका के डिस्टिलरी रोड स्थित पप्पू शर्मा, दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शराब गोदाम दुमका के एयरपोर्ट रोड स्थित मेसर्स तिवारी ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी जारी है।

Jharkhand ED Raid News