Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पिछले 13 माह में सड़क दुर्घटना में 225 लोगों की मौत पर उपायुक्त ने जतायी चिंता

Palamu Road Accident News

पलामू : जिले में पिछले 13 माह के भीतर 276 सड़क दुर्घटनायें हुईं और 225 लोगों की मौत हो गयी। शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इस आंकड़े पर चिंता जतायी गयी। साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और मौतों की संख्या कम करने के लिए कई फैसले लिये गये।

जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने उपायुक्त को बताया कि जनवरी 2023 से लेकर अबतक जिले में कुल 276 सड़क दुर्घटना हुई हैं, जिसमें 225 लोगों की मृत्यु हुई है। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लायी जाये इस पर चर्चा की। उपायुक्त ने हिट एंड रन मामलों की भी समीक्षा की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया गया कि जनवरी 2023 से लेकर अबतक कुल 16 लोगों के बीच हिट एंड रन के तहत मुआवजा का भुगतान किया गया है। वहीं, 15 मामले बीमा कंपनी के स्तर से पेंडिंग हैं। इसी तरह 2023 से अबतक गुड समैरिटन स्कीम के तहत कुल दो लोगों को लाभान्वित किया गया है, जिसमें में आज एक लाभुक को उपायुक्त ने 5 हज़ार का चेक सौंपा।

उपायुक्त ने डीटीओ व सिविल सर्जन को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए जिले में चिन्हित किये गये कुल 11 एक्सीडेंट प्रोन एरिया में आवश्यकतानुसार एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने डीटीओ को हर माह सड़क सुरक्षा की बैठक कराने के निर्देश दिये। साथ ही रोड सेफ्टी मैनेजर को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, पुलिस उपाधीक्षक के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण पर विस्तृत रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

इसी तरह डाटा एंट्री के लिए सभी संबंधितों को सक्रिय रहकर जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का एंट्री ससमय करने के निर्देश दिये। इसके लिये उन्होंने सिविल सर्जन को सभी प्राइवेट अस्पतालों से भी डेटा अपलोड करवाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। इसके अलावे उन्होंने लगातार हेलमेट चेकिंग व ट्रिपल राइडिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये।

बैठक में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, छत्तरपुर एसडीओ, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, राष्ट्रीय राज्य मार्ग एवं निर्माण विभाग के प्रतिनिधि, सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा मैनेजर विनीत कुमार व आईटी असिस्टेंट उपस्थित थे।

Palamu Road Accident News