Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान

गढ़वा: जिले के विशुनपुरा ब्लॉक के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा ने शनिवार की दोपहर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे। आत्महत्या की सूचना मिलते ही उपायुक्त शेखर जमुआर समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस भी जांच में जुटी है।

गढ़वा के विशुनपुरा प्रखंड के बीडीओ हीरक मन्ना करकेट्टा पर दो दिन पहले राजस्व उपनिरीक्षक जीतेंद्र कुमार के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा था। इस संबंध में राजस्व उपनिरीक्षक ने उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि वह इस बात से काफी परेशान थे।

बताया जा रहा है कि बीडीओ पहले से ही मानसिक रूप से असामान्य थे। डीसी को आवेदन देने के बाद वह काफी परेशान दिख रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर डीसी समेत जिले के अधिकारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

विशुनपुरा बीडीओ हीरक मन्ना केरकेट्टा द्वारा अपने सरकारी आवास में फांसी लगा लेने की घटना सुनकर लोग स्तब्ध हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह से ही बीडीओ आवास का दरवाजा बंद था। हस्ताक्षर लेने के लिए जब ब्लॉक कर्मचारी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे तो दिन के तीन बजे तक दरवाजा बंद था। इसके बाद कर्मियों ने विशुनपुरा थाने को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राहुल सिंह बीडीओ आवास पहुंचे। सरकारी आवास की खिड़की से देखा गया तो बीडीओ का शव रस्सी से लटक रहा था। इसके बाद थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। घटना को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Garhwa Vishunpura BDO Suicide News