Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

सांप्रदायिक सौहार्द्र में खलल डालने वाले तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, DJ संचालकों से भरवाये जायेंगे बांड

लातेहार : आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है। साथ ही हमें विशेष सावधानी बरतने और निगरानी रखने की जरूरत है, ताकि आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को रामनवमी पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने रामनवमी पर शांति समिति की बैठक एवं फ्लैग मार्च करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया।

उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान अगर कोई शरारती तत्व सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था से संबंधित सभी छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को दी जाये। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को रामनवमी जुलूस के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली कटौती करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अखाड़ा संचालकों को जुलूस के साथ जेनरेटर और रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या न हो, इसके लिए पहले से तैयारी करने की जरूरत है। रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुलूस के मार्गों का पहले से ही निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्र में खलल डालने वाले तत्वों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को जुलूस के दौरान अश्लील गाना नहीं बजाने के लिए डीजे संचालक से बांड भरवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था रहेगी। सभी थाने तैयारियों के साथ-साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखें। उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती का निर्देश दिया।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार कौशल कुमार , सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य जुड़े थे।

Latehar Latest News Today