Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लोकसभा चुनाव: लातेहार में 22 हजार से अधिक नये मतदाता करेंगे मतदान

Latehar New Voters 2024

लातेहार : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लातेहार जिले में चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है।

जिले में इस वर्ष 22000 से अधिक नये मतदाता मतदान करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए 18 वर्ष की उम्र पार कर लेने वाले नये मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है। वहीं मतदान केंद्रो पर अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा का ख्याल भी रखा जायेगा। जिला प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है।

लातेहार जिला का पूरा इलाका चतरा संसदीय क्षेत्र में आता है। जिले में लातेहार और मनिका दो विधानसभा हैं। जिले में वोटरों की कुल संख्या 557912 है। इनमें नये वोटरों की संख्या 22644 है। अर्थात इस वर्ष 22644 युवक-युवतियों ने 18 वर्ष की उम्र को पूरा कर लिया। इसके बाद उनके नाम को मतदाता सूची में जोड़ा गया है। नये मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करेंगे।

जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8693 मतदाता हैं। इन अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा। इस संबंध में लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 557912 है। मतदान के लिए 679 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उन्होंने कहा कि अत्यंत बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर आवश्यक सुविधायें बहाल की जा रही हैं। डीसी ने बताया कि सभी पोलिंग बूथ का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है। सभी पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय और रैंप की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहेगी, ताकि मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

लोकसभा चुनाव के दौरान लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र में 321 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। यहां कुल 256761 मतदाता मतदान कर सकेंगे। वहीं लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 358 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल 301151 मतदाता मतदान कर सकेंगे। जिले के पोलिंग बूथ पर सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था रहेगी। हालांकि सुरक्षा कारण से कुछ मतदान केंद्रो को रीलोकेट भी किया गया है। कुल मिलाकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है।

Latehar New Voters 2024