Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

मगध कोल परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह शुरू, कर्मियों को दिलायी गयी सुरक्षा शपथ

लातेहार : खान सुरक्षा महानिदेशालय, रांची, कोडरमा एवं चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान में सीसीएल की मगध-संघमित्रा अंतर्गत संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना में 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 शुरू हुआ।

मौक़े पर कोल परियोजना पदाधिकरी एस. सत्यनारायणा द्वारा परियोजना कार्यालय परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। खनन गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा संस्कृति का पालन करने के लिए सेफ्टी ऑफिसर एस.एन. प्रसाद द्वारा सभी को सुरक्षा शपथ दिलायी गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस अवसर पर परियोजना पदाधिकरी ने बताया कि इस उत्सव का मूल उद्देश्य खदान श्रमिकों के साथ-साथ अधिकारियों के बीच सुरक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देना, विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना और बिना दुघर्टना सुरक्षित उत्पादन करना है।

इस अवसर पर खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोयला खदानों में हर साल वार्षिक खान सप्ताह मनाने का जो कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय के दिशा निर्देश पर किया जाता है, वह काफी सराहनीय है। सुरक्षा जीवन का मूल मंत्र है, इसे सभी लोगों को अपनाने की जरूरत है। सुरक्षा हमारे सभी खनन कार्यों का एक अभिन्न अंग होना चाहिए और इसे हमारी कार्य संस्कृति में व्यवस्थित दृष्टिकोण को शामिल करना होगा। सही दृष्टिकोण हमें अपने खनन कार्य में शून्य नुकसान हासिल करने में मदद कर सकता है।

सेफ्टी ऑफिसर, एस. एन. प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 का कार्यक्रम 15 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक चलेगा। जिसमे प्रत्येक दिन परियोजना में विभिन्न प्रकार की सुरक्षा से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जैसे कर्मियों के बीच सुरक्षा वार्ता एवं सुरक्षा वीडियो का प्रदर्शन, कर्मचारियों के बीच विद्युत सुरक्षा पर जागरूकता, HEMM की रखरखाव गतिविधियों पर सुरक्षा जागरूकता, ड्रिलिंग और ब्लास्टिंग में सुरक्षा सावधानियाँ, सड़क सुरक्षा और कोयला परिवहन योजना पर जागरूकता, कोयला स्टॉक और सभी कांटाघरों में सुरक्षा जागरूकता आदि जो की खदान श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने दूसरे क्षेत्र की टीम हमारे क्षेत्र आयेंगे तथा हमारे क्षेत्र की टीम दूसरे क्षेत्र में जायेगी। अलग-अलग दिन प्रत्येक परियोजना में धूम धाम से खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।

इस विषेश अवसर पर परियोजना पदाधिकारी, खान प्रबंधक, सेफ्टी ऑफिसर सहित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, परियोजना के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Balumath Magadh Coal Project