Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

इनकम टैक्स की छापेमारी व ठिकानों से बरामद कैश के बाद सामने आये कांग्रेस सांसद धीरज साहू, कहा- बरामद रुपये मेरे फर्म व परिवार का, दूंगा हिसाब

रांची : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने आयकर विभाग की छापेमारी और उनके ठिकानों से नकदी की बरामदगी पर शुक्रवार को पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रकम उनकी फर्म की है।

राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है उससे मुझे दुख होता है। मैं मान सकता हूं कि जो पैसा बरामद हुआ है वह मेरी फर्म का है, जो नकदी बरामद हुई है वह मेरी शराब फर्मों का है। उन्होंने कहा कि यह शराब की बिक्री से जुड़ा है। इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। अब इनकम टैक्स ने छापा मारा है, मैं सबका हिसाब दूंगा।

सांसद धीरज साहू ने एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अपनी राय रखी है। सबसे पहले उन्होंने अपने बैकग्राउंड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं करीब 30-35 साल से सक्रिय राजनीति में हूं और यह इस तरह की पहली घटना है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से चाहता था कि मुझ पर कोई विवाद न हो, लेकिन अब जब विवाद खड़ा हो गया है तो मैं अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देना चाहता हूं।

सांसद साहू ने अपने भाई का जिक्र करते हुए कहा कि हमने बहुत सारे विकास कार्य किये हैं। चाहे वह रांची हो, लोहरदगा या कोई अन्य जगह। उन्होंने कहा कि हमारे पिता स्व. राय साहब बलदेव साहू ने भी बहुत सारे समाज सेवा के कार्य किये। कॉलेज और स्कूल खोले हैं। हमने भी काम किया है, लेकिन हमारे साथ जो हुआ उसका हमें बहुत बुरा लग रहा है।’ मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो भी पैसा जब्त किया गया है वह मेरी फर्म का पैसा है। हम 100 साल से अधिक समय से शराब के कारोबार में हैं, मैं आपको इसके बारे में सारी जानकारी दे रहा हूं।

गौरतलब है कि 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम ने धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी कर पैसों से भरी 30 अलमारियां बरामद की थीं। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। जानकारी के मुताबिक अब तक 500 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। नोटों के अलावा 17 किलो आभूषण भी मिले हैं।

Congress MP Dheeraj Sahu income tax raid