Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: मुस्लिम भाइयों ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, शिव मंदिर निर्माण के लिए दान की जमीन

Latehar Muslim brothers set an example of communal harmony

लातेहार : शहर के आशा निवास मार्ग स्थित बाबा नगरी डुरूआ स्टेशन के चारमुहान में डुरूआ गांव के मुस्लिम समुदाय के दो चचेरे भाइयों ने शिव मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान कर समाज में सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल कायम की है। मो महताब आलम पिता स्व. अब्दुल रऊफ अंसारी एवं रब्बानी हुसैन पिता मो. अमानत हुसैन द्वारा दान की गयी जमीन पर श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर निर्माण के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। प्रसिद्ध महंत संतोष मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रवीण कुमार पांडे ने सपत्नीक भूमि पूजन कराया।

भूमि पूजन के बाद लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम समेत सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दोनों चचेरे भाइयों ने ईंट रखकर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। मौके पर विधायक ने मंदिर निर्माण में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दोनों चचेरे भाइयों ने कहा कि शहर का डुरूआ स्टेशन क्षेत्र हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है। होली में अगजा के लिए हमारे पूर्वजों ने जमीन भी दान की थी। उसी परंपरा को कायम रखते हुए हमने भी शिव मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान कर दी। ताकि हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही सांप्रदायिक सौहार्द की परंपरा कायम रहे।

मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के बाद यहां आयोजित भंडारा का उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने दोनों चचेरे भाइयों की पहल की सराहना की। कहा कि आज के समय में जहां लोग एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ना चाहते, वहीं दो मुस्लिम भाइयों ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान कर समाज में एक मिसाल कायम की है। ये गंगा जमुना की तहजीब है। दोनों भाइयों की इस पहल की जितनी तारीफ की जाये कम है। विधायक ने मंदिर निर्माण समिति को मंदिर निर्माण में हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, सरयू प्रसाद सिंह, किशोरी प्रसाद गुप्ता, बिहारी चौधरी, मधेशर सिंह, उदित ठाकुर, कांग्रेस नेता आफताब आलम, पंकज तिवारी, युवा नेता अंकित पांडेय, मंदिर निर्माण समिति के जितेंद्र यादव, बीरेंद्र सिन्हा, सुशील सिन्हा, गणेश उरांव, सीपु कुमार समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे।

Latehar Muslim brothers set an example of communal harmony