Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमनिकालातेहार

लातेहार: प्रतिवाद मार्च और सड़क जाम की घटना में शामिल लोगों पर मनिका पुलिस ने की कार्रवाई, नौ गिरफ्तार

लातेहार : मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में आयोजित प्रतिवाद मार्च और सड़क जाम की घटना पर जिले की मनिका थाना पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस आरोपी फील्ड अफसर को बचाने का आरोप लगा कर विधि व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया, उस आरोपी को पुलिस चार दिन पहले ही जेल भेज चुकी है। इस तरह बेवजह एनएच जाम कर विधि व्यवस्था भंग की गयी। इस घटना में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित कर जल्द ही जेल भेजेगी।

प्रदर्शन में शामिल रामजीत सिंह, राजदेव सिंह, अजय यादव, मुनेश्वर सिंह, धनेश्वर सिंह, संजय सिंह, संतोष प्रसाद, दीपू राम व प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

बता दें कि मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वाधान में काफी संख्या में लोगों ने पहले प्रतिवाद मार्च निकाला। इसके बाद सड़क जाम कर मनिका थाना प्रभारी पर आदिवासी युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी एसबीआई के फील्ड अफसर को बचाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान जामकर्ताओं को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Manika Latehar Latest News