लातेहार: हेरहंज में जंगली हाथियों के झुंड ने मचायी तबाही, पांच घरों को किया ध्वस्त, अनाज भी खाये
नितीश कुमार यादव/हेरहंज
लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड के नवादा अम्बवाटोली में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने पांच घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गये।

हाथियों ने बाबूलाल उरांव, अर्जुन उरांव, सुकरा उरांव, बिनोद उरांव व मुकेश उरांव के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि घर में रखे अनाज को भी खा गये।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
भुक्तभोगी बाबूलाल उरांव ने बताया कि झुंड में करीब 17 से 18 की संख्या में हाथी शामिल हैं। जो रात में अचानक गांव में पहुंचे और घरों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पूरा परिवार किसी तरह से भाग कर जान बचायी। किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। भुक्तभोगियों ने जिले के उपायुक्त व वन विभाग के अधिकारियों से उचित मुआवजे की मांग की है।