लातेहार: बालूमाथ से अपहृत नाबालिग का चार दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, डॉग स्क्वायड टीम ने की जांच
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : जिले के बालूमाथ-मुरपा रोड पर ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहृत नाबालिग के मामले में चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। मंगलवार को पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली गयी। इस मामले को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन सोमवार को बालूमाथ पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। बच्ची के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली।

इस बीच मंगलवार को दो अलग-अलग डॉग स्क्वायड टीम अपहृत लड़की के घर पहुंची और जांच शुरू की। पहली टीम पलामू पुलिस और दूसरी टीम सीआईडी रांची ने लड़की के घर से जांच शुरू की और पुरानी कस्तूरबा स्कूल होते हुए ब्लॉक कार्यालय के पास मुख्य सड़क पर यात्री पड़ाव के पास रुकी।
इस संबंध में बालूमाथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी शशिरंजन ने बताया कि लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस सभी तकनीकी सेल की मदद ले रही है। एसडीपीओ दिलू लोहरा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर मामले का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस मामले जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।
मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बरियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत बालूमाथ के कई पुरुष पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Latehar Balumath Latest News