Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: संकुल संसाधन केंद्र हेठपोचरा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

लातेहार : पोचरा संकुल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीआरसी चंद्रन कुमार चंद्र का विदाई एवं रंजीत कुमार पांडे का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर चंद्रन कुमार चंद्र के द्वारा किये गये कार्यों का सभी शिक्षकों ने सराहना की और बताया कि एक बेहतर सूचनातंत्र स्थापित कर उन्होंने टीम भावना के तहत कार्य किया। जिससे समय पर सही सूचनाओं का आदान-प्रदान शिक्षा विभाग और विद्यालय संचालक तक पहुंच पाया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कार्यक्रम का संचालन अभिनव कुमार मिश्र के द्वारा किया गया, सीआरसी चंदन कुमार चंद्र के कार्यों के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की शुभकामना दी।

इस अवसर स्तरोन्नत उच्च विद्यालय पोचरा के प्रधानाध्यापक विकास कुमार शर्मा, शिक्षक अमित कुमार, अनूप कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, मीना पंडित, रीता कुमारी, जयशंकर प्रसाद, महेश प्रसाद, अफजाल अंसारी, मदन प्रसाद प्रमोद प्रसाद, मनोज कुमार मिंज, सत्येंद्र नागेसिया, शिवशंकर तिवारी, अरविंद यादव, सुशील सिंह, नीरज प्रसाद, अभय खलखो, प्रेम प्रकाश सिंह, उषा बेक, अतु सिंह, शशिलाल सिंह, शुशील सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे।