Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: जेनेरिक दवा खरीद में 200 करोड़ का घोटाला, सरयू राय ने की CBI जांच की मांग

झारखंड जेनेरिक दवा घोटाला

रांची : जमशेदपुर विधायक सरयू ने आरोप लगाया है कि झारखंड में जेनेरिक दवाओं की खरीद में करीब 200 करोड़ का घोटाला हुआ है। गुरुवार को उन्होंने सीबीआई के आईजी से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और सीबीआई निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में जेनेरिक दवाओं की खरीद में 150 से 200 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। यह घोटाला भारत सरकार की दवा निर्माता कंपनियों और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की सांठगांठ के कारण हुआ है। वर्ष 2020 में स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं की थोक खरीद के लिए खुली निविदा निकाली थी। विभाग ने न्यूनतम दर वाले आपूर्तिकर्ता को सूचित किया कि वे निर्धारित दरों पर दवाओं की आपूर्ति के लिए विभाग से अनुबंध कर अतिशीघ्र दवाओं की आपूर्ति करें।

इस बीच भारत सरकार की दवा बनाने वाली कंपनियों ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रभावित किया कि विभाग उनसे दवा खरीदे। मंत्री ने टेंडर से निर्धारित न्यूनतम दर पर दवा खरीदने के बजाय विभाग में ज्ञापन बनवाया कि भारत सरकार की पांच दवा निर्माता कंपनियों से निर्धारित दर पर दवा खरीदी जाये। इस ज्ञापन को मंत्रिपरिषद को भेजकर स्वीकृति ली और टेंडर रेट से तीन से चार गुना अधिक दर पर दवा खरीदी। इन कंपनियों को फायदा पहुंचाया, जिससे सरकारी खजाने को 150 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ।

विधायक सरयू राय ने सीबीआई निदेशक से मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार की मिलीभगत से भारत सरकार की दवा कंपनियों की संलिप्तता और सरकारी धन के गबन की भूमिका की जांच करायी जाये।

झारखंड जेनेरिक दवा घोटाला