Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रामगढ़ में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, आठ गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद

रामगढ़ : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आठ बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी 13 बाइक को भी बरामद कर लिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत कुछ महिनों से मोटर साईकिल चोरी, महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनाओं में हो रही वृद्धि को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि एक टीम महिलाओं से पर्स छिनतई की घटनों के उद्भेदन के लिए तथा दूसरी टीम चोरी गई बाइक की बरामदगी के लिए मशक्कत कर रही थी। सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर कैथा मोड़ के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा गया। इसके द्वारा रामगढ़ थाना कांड 07/23, 8/23, 11/23 में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अपने साथी एवं कांड में प्रयोग किये दो बिना नम्बर का प्लसर मोटरसाईकिल तथा छिने गये पर्स, मोबाईल आदि को बरामद कराया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि बाइक चोर गिरोह में शामिल कुज्जू ओपी क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ बिट्टू, मोहम्मद तबरेज खलीफा, मोहम्मद परवेज उर्फ पिंकू, कुज्जू ओपी के पुराना बाजार टांड़ निवासी शहजाद हुसैन उर्फ बबलू तथा रामगढ़ शहर के दुसाध मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सोनू कुमार पासवान उर्फ डोडी शामिल है।

इसके अलावा छिंतई गिरोह में शामिल कुज्जू ओपी क्षेत्र के सांडी निवासी दीपक कुमार, दरवारा होटल सीएन कॉलेज के पास रहने वाले कमलेश चौधरी तथा रांची रोड से हटा बस्ती रमता निवासी राहुल करमाली उर्फ कोका को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर कुज्जू ओपी के आजाद बस्ती, केबी गेट, गीतांजलि सिनेमा हॉल, कुज्जू चौक तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुसाध मुहल्ला में छापामारी कर चोरी की कुल नौ बाइक बरामद किया गया। साथ ही मोटरसाईकिल चोरी करने के लिए प्रयोग किये सामानों को भी बरामद कर जब्त किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने महिलाओं से छीनी गयी पर्स भी अपराधियों के पास से जब्त किया है। चार लेडीज पर्स पुलिस को मिला है। इसके अलावा बाइक को खोलने वाली मास्टर की, स्टैपलर्स, पेचकस आदि सामान भी जब्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद पर्स में से पैसे तो गायब थे। लेकिन महिलाओं के आधार कार्ड व अन्य डाक्यूमेंट्स उसी में रखे हुए मिले, जिससे उसकी पहचान हो पायी है।