पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पलामू : पुलिस ने मंगलवार को छत्तरपुर थाना और हरिहरगंज थाना की संयुक्त कार्रवाई में सुल्तानी घाटी के दुरूह पहाड़ी से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सक्रिय एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी, दीपक कुमार, गुडू कुमार, इरफान रजा और सोनू कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, चार ज़िंदा गोली, दो डायरी, पर्चा और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
एसपी चंदन सिन्हा ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी बसंत सिंह को पुलिस तीन वर्ष से तलाश कर रही थी। वह कई मामले में वांछित भी था। पुलिस ने उसके चार साथियों दीपक कुमार, गुडू कुमार, इरफान रजा और सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, चार ज़िंदा गोली, दो डायरी, पर्चा और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार एरिया कमांडर बसंत सिंह दहशत फैलाने और लेवी वसूलने के लिए सोशल मीडिया (यूट्यूब) का प्रयोग करता था। वह सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन एवं मशीनरी में आग लगाकर बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने की तैयारी कर रहा था।