Breaking :
||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी||लातेहार: कल बाधित रहेगी शहर में बिजली आपूर्ति सेवा||झारखंड: चार नाबालिग लड़कों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल||6 मई से झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना, हीट वेब से मिलेगी राहत||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार : सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न, दिये गये कई दिशा निर्देश

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सांसद सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोआर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (DDCMC) दिशा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा पूर्व में आयोजित दिशा की बैठक में दिये गये निर्देशों के आलोक में किये गये कार्यों की अनुपालना प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

सांसद ने पिछली बैठक में बिजली, पानी, सड़क, पीएमजी आवास आदि के संबंध में दिये गये प्रस्तावों की अनुपालना की जानकारी लेते हुए अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी लेने के क्रम में सांसद ने मिशन अमृत सरोवर के तहत अब तक हो चुके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान मनरेगा, रोजगार एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में माननीय सांसद ने संबंधित अधिकारियों से लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने की कार्ययोजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न माध्यमों से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं एवं इससे संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाभुकों को आवास का लाभ देने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन को प्रखंड स्तर पर जांच शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों का भी इस कार्य में सहयोग लेने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम से लाभुकों को मिल रहे लाभ की जानकारी लेने के क्रम में सांसद ने अलग-अलग पेंशन योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली।

समीक्षा क्रम में सांसद ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर उक्त व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को दुरुस्त कर सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

बैठक में विद्युत आपूर्ति, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना, समेकेतिक बाल विकास योजना, पोषाहार वितरण की स्थिति, जल जीवन मिशन, एसबीएम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पुल निर्माण, नियमित जलापूर्ति, सर्व शिक्षा अभियान, राशन वितरण ,स्वच्छ भारत मिशन, अवैध खनन पर किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त भोर सिंह यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जनप्रतिनिधि समेत अन्य सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।