लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत समेत बालूमाथ की चार खबरें
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बारियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत नावाडीह ग्राम के डकबंधी टोला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत खनगड़ा ग्राम निवासी गोकुल गंझू के 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गंझू के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची बारियातू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए लातेहार भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने भाई मोहन गंझू के साथ मंगलवार की रात बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसुमाही गांव जा रहा था। इसी दौरान दोनों भाई डकबंदी टोला के पास सड़क किनारे बाइक खड़ा कर कुछ कार्य कर रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने मुकेश कुमार गंझू को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
बाइक दुर्घटना में युवक घायल
लातेहार : बालूमाथ-बारियातू मार्ग पर बरनी पुल के पास हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत इमामगंज निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र मनोज पासवान के रूप में हुई है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल मनोज पासवान किसी जरुरी काम से बारियातू से बालूमाथ आ रहा था। इसी दौरान वह बरनी पुल के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पागल कुत्ते ने आधे दर्जन लोगों को काटकर किया घायल
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दोनों पागल कुत्तों ने अपना आतंक मचा रखा है।बुधवार को पागल कुत्ते ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया।
घायलों में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के हरिजन मोहल्ला निवासी कमलेश भूईया की पत्नी जहवा देवी कोमर ग्राम निवासी विजय भईया की पत्नी मंजू देवी एवं पुत्र सुजीत कुमार, वहीं प्रखंड मुख्यालय से सटे चेताग ग्राम निवासी अविनाश पांडे के पुत्र प्रकाश पांडे, चेड़रा ग्राम निवासी विनोद राम की पत्नी पूनिया देवी, शिबला ग्राम निवासी जितेंद्र गंझू का पुत्र आर्यन कुमार शामिल हैं। सभी को परिजनों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर अलीशा टोप्पो ने संयुक्त रूप से उनका इलाज किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर बुधवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार मिश्रा तथा पवन कुमार ने चुनाव कर्मियों को चुनाव संबंधित कागजात व ईवीएम मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के दौरान दो पालियों में 140 चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
Balumath Latehar Latest News