Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: ट्रेन के आगे छलांग लगाकर युवती ने दी जान

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के डेमू रेलवे स्टेशन के समीप एक युवती ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस की मदद से पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

युवती की पहचान सुनीता कुमारी (20) पिता बुधन उरांव हुंडरू, लातेहार के रूप में हुई।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वह घर से निकली थी। कुछ देर के बाद डेमू स्टेशन पर तैनात जीआरपी ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पहुंचे जहां शव की शिनाख्त सुनीता के रूप में की गयी। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी। जिसका इलाज चल रहा था। वह चार भाई और दो बहनों में सबसे बड़ी थी।

इधर, शव की शिनाख्त होने के बाद जीआरपी ने सदर थाने को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सर में गंभीर चोट की वजह से युवती की मौत हुई है।