Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवालातेहार

लातेहार: एक लाख का इनामी माओवादी जितेंद्र गंझू उर्फ़ जीवन जी गिरफ्तार

मुकेश/चंदवा

लातेहार : पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा थाना पुलिस ने माओवादी रवींद गंझू के दस्ते के सक्रिय सदस्य जितेंद्र गंझू उर्फ़ जीवन जी पिता सधन गंझू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली चंदवा थाना क्षेत्र के दूधी माटी का रहने वाला है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल ने चिन्हित स्थान पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि माओवादी जितेंद्र गंझू पर सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रहा था। जिसे चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर चंदवा थाना समेत अन्य थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को इसकी तलाश थी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गिरफ्तार नक्सली पर कांड संख्या 140/2018, दिनांक 04,11, 2021 धारा-147/148/149/341/342/386/387/427/435 भादवी उसके बाद कांड संख्या 85/16, दिनांक 15,06,2016 धारा 147/148/149/353/307 भादवी 27 आर्म्स एक्ट एवं17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

छापामारी दल

एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, चंदवा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, सुनील कुमार टूटी, मोहम्मद शाहरुख अंसारी, अरविंद कुमार सिंह एवं सैट पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे।