Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: कृषि निदेशक के तुगलकी फरमान से आहत जनसेवकों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

नितीश कुमार यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज प्रखंड के जनसेवकों ने मंगलवार व बुधवार को कृषि निदेशक के तुगलकी फरमान के विरोध में काला बिल्ला लगाकर अपने दैनिक कार्यों का निष्पादन किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जनसेवकों ने बताया कि कृषि एवं गन्ना विकास विभाग के द्वारा झारखंड राज्य के जनसेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति ग्रेड पे 2400 पर ली गयी थी। जहां विभाग के द्वारा नियमावली को ताख पर रखकर षडयंत्र के तहत ग्रेड पे 2400 के जगह घटाकर 2000 की जा रही है। सरकार के इस षडयंत्र कारी निर्णय के विरोध में झारखंड राज्य के जनसेवक संघ के आपातकालीन बैठक के पश्चात आदेश के विरोध में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी 04 मई को जिला मुख्यालय व 06 मई को राज्य स्तरीय रांची में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। वहीं फिर 08 मई को जिला मुख्यालय में संध्या को मशाल जुलूस निकाला जायेगा।

जनसेवकों ने बताया कि यदि विभाग किसान विरोधी तुगलकी फरमान वापस नहीं लेता है तो उग्र आंदोलन के लिए सभी जनसेवक विवश होंगे। इसकी सम्पूर्ण जबाबदेही सरकार की होगी। मौके पर समीर सुमन भेंगरा, सूर्य प्रकाश उपस्थित थे।