Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Thursday, May 16, 2024
बालूमाथलातेहार

पंचायत चुनाव के प्रचार में डीजे का प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में 24 मई को मतदान होना है। जिसे लेकर बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया पद के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार प्रसार जोर शोर से कर रहे हैं।

प्रत्याशियों द्वारा प्रचार में डीजे का भी प्रयोग की जा रहा है। इसे देखते हुए बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम ने पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान डीजे का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि जो भी डीजे का प्रयोग कर रहे हैं तत्काल डीजे का प्रयोग चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान नहीं करें। अन्यथा पकड़े जाने पर संबंधित वाहन एवं डीजे प्रशासन द्वारा जब्त किया जाएगा। साथ ही पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एवं अभिकर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में उन्होंने आवश्यक कार्य हेतु बालूमाथ थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा लातेहार अनुमंडल अधिकारी को सदर सूचित किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि चुनाव का जो समय सीमा निर्धारित है उसके तहत ही संबंधित प्रत्याशी चुनाव प्रचार करें अन्यथा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में संबंधित प्रत्याशियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।