Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में बक्सा का ताला तोड़कर नकद समेत जेवरात की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमपुर गांव में चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए घर में रखें बक्सा का ताला तोड़कर ₹90000 नकद और जेवरात की चोरी कर लीl घटना हेमपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय बालेश्वर गंझू की पत्नी केसरी मसोमात के घर की है।

जानकारी के अनुसार केसरी मसोमात ने अपनी पुत्री ललिता कुमारी की आगामी मार्च माह में होने वाली शादी को लेकर पैसा और जेवरात जमा कर रखे थे तथा शादी की तैयारी में लगे हुए थे। इसी बीच चोरों ने गुरुवार की संध्या बेला में चोरी कर लीl जिसमें चोरों को करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति हाथ लगी है।

इधर इस संबंध में पीड़िता केसरी देवी ने बालूमाथ थाने में चोरी से संबंधित लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है और दावा किया है कि जल्द ही इस चोरी की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।

इधर इस घटना के बाद से केसरी मसोमात पुत्री ललिता कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *