सतबरवा में धूमधाम से मनाई गयी सरस्वती पूजा, बच्चों ने मांगा वरदान
satbarwa news palamu
प्रेम पाठक/सतबरवा
पलामू : सतबरवा और उसके आसपास सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। मंत्रोच्चारण के साथ विद्यार्थियों ने मां शारदे से विद्या का वरदान मांगा। कोरोना के चलते पिछले दो साल से मां की पूजा नहीं हो सकी। जिससे इस बार पूजा में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने मिलकर मन से मां की पूजा की और विद्या का वरदान मांगा, साथ ही बच्चों ने मां से कोरोना की बीमारी को खत्म करने की प्रार्थना की ताकि उनकी पढ़ाई फिर से बाधित न हो।

वसंत पंचमी के अवसर पर प्रखंड के दर्जनों गांवों में प्रतिमा स्थापित कर माँ सरस्वती की आराधना गाजे-बाजे के साथ पूरे हर्षोल्लास से की गई। स्कूलों, शिक्षण संस्थानों एवं घरों में छात्र- छात्राओं ने विद्या एवं बुद्धि की प्राप्ति के लिए मां से विनती की। ठेमा मोड़ स्थित उपकार कोचिंग सेंटर, बालिका उच्च विद्यालय, तुंबागड़ा, धावाडीह, रेवारातू, रबदा, लहलहे, पोलपोल,लोहड़ी, नौरंगा सहित अनेक जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गई। पूजा को सफल बनाने में युवा मुस्तैद दिखे।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar