Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ में बक्सा का ताला तोड़कर नकद समेत जेवरात की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमपुर गांव में चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए घर में रखें बक्सा का ताला तोड़कर ₹90000 नकद और जेवरात की चोरी कर लीl घटना हेमपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय बालेश्वर गंझू की पत्नी केसरी मसोमात के घर की है।

जानकारी के अनुसार केसरी मसोमात ने अपनी पुत्री ललिता कुमारी की आगामी मार्च माह में होने वाली शादी को लेकर पैसा और जेवरात जमा कर रखे थे तथा शादी की तैयारी में लगे हुए थे। इसी बीच चोरों ने गुरुवार की संध्या बेला में चोरी कर लीl जिसमें चोरों को करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति हाथ लगी है।

इधर इस संबंध में पीड़िता केसरी देवी ने बालूमाथ थाने में चोरी से संबंधित लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है और दावा किया है कि जल्द ही इस चोरी की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।

इधर इस घटना के बाद से केसरी मसोमात पुत्री ललिता कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *